
सिद्धि बनेगी जरूरतमंदों का सहारा






बीकानेर। कोरोना की जंग में सरकारी एडवाजरी का अनुपालना कर इस महामारी के प्रकोप से शहर को बचाने वालों के मददगार बनकर स्वयंसेवी संस्थाएं तो आगे आई ही है। अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे है। बीकानेर पूर्व क ी विधायक सिद्धिकुमारी अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिये राहत किट प्रदान करेगी। इसके लिये सिद्विकुमारी ने 31 लाख रूपये जिला कलक्टर को स्वीकृत किये है। जिनके माध्यम से बीकानेर पूर्व विधानसभा के वार्डों में रसद सामग्री व खादय सामग्री का वितरण किया जाएगा। जानकारी में रहे कि विधायक सिद्धिकुमारी ने बताया कि मेंरे विधानसभा क्षेत्र बीकनेर पूर्व में कुुल इक्तलीस (41) वार्ड आते है। जिनमें जरूरतमंद लोगो के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति पहले जारी की गई थी और अब इक्तीस लाख रूपये की ओर स्वीकृति जारी होने से कुल इक्तालीस 41 लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। विधायक सिद्धि कुमारी जी ने बताया कि मेंरे विधानसभा क्षेत्र के इक्तालीस वार्डो का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भुखा ना रहे इसीलिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,चिकित्सा विभाग के डॉक्टर नर्सीग स्टॉफ ,सफाई कर्मचारी,मिडियाकर्मियो तथा बीकानेर जनता के सहयोग से इस महामारी से लडने में हम सफल हो रहे है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।यह जानकारी भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने दी।


