
सिद्धि कुमारी की अनुपस्थिति, बना चर्चा का विषय







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी को अब स्थायी कार्यालय मिल गया है। यहां गांधी नगर स्थित पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में पूजन के बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। पार्टी विधायक और मेयर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नए कार्यालय में उपस्थिति दी।
इस आयोजन में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी अनुपस्थित रही। ये चर्चा का विषय भी रहा क्योंकि सिद्धि कुमारी आमतौर पर पार्टी आयोजनों में रहती है। लेकिन, इस आयोजन से अनुपस्थित रही, जिसमें स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल जुड़े थे। इतना ही नहीं कार्ड में आमंत्रण करने वालों में सिद्धि कुमारी का नाम था।

