
सिद्धि कुमारी विधानसभा की विशेषाधिकार व नियम समितियों में सदस्य मनोनीत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में समितियों का गठन आज विधासभा अध्यक्ष द्वारा किया गया। जिसमे बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी को विशेषाधिकार समिति में सदस्य व नियम समिति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अशोक गहलोत व वरिष्ठ विधायकों के साथ सिद्धि कुमारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक सिद्धि कुमारी को बधाई दी। इसके अलावा खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को अनुसूचित जाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है। नोखा विधायक सुशीला डूडी को महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधि समिति सदस्य, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी को सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति व प्रश्न एवं संदर्भ समिति सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को याचिका समिति का सदस्य बनाया गया है।


