सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव का प्रवचन आज एमजीएस विवि में

सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव का प्रवचन आज एमजीएस विवि में

सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव का प्रवचन आज एमजीएस विवि में

खुलासा न्यूज़। सिद्ध गुरु सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव स्वागत समारोह समिति द्वारा 16 फरवरी को कल्याण महोत्सव मनाया जाएगा। नाल रोड स्थित महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे सिद्ध गुरु सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव की मंगलवारी होगी। ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के नेशनल मीडिया प्रेजीडेंट रवि पुगलिया ने बताया कि कल्याण महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य ​अति​थि होंगे।

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी गणेश छल्लाणी करेंगे। कार्यक्रम में गुवाहाटी के हरने महंत का तथा हैदराबाद के विक्रम डागा का गेस्ट ऑफ ऑनर रहेगा। समारोह के स्वागतकर्ता बीकानेर के उद्योगपति बसंत नौलखा रहेंगे। कल्याण महोत्सव आयोजन समिति में जयचंद लाल डागा, अशोक, धीरेन्द्र, नरेश सुराना, संजय सिद्धार्थ मालू, बाबूलाल मोहता, पूनमचंद आसकरण कमल बोथरा, विजय सिंह, नरेन्द्र कुमार बैद, डॉ. एलओसी बैद, पुनीत मित्तल, पिंटू राठी, अजय पुगलिया, शुभेंद्र कोचर, विशाल बांठिया, कृष्णा सेठिया तथा दिलीप कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |