Gold Silver

जोधपुर से बीकानेर पहुंचा बीमार युवक, लोगों में दहशत, परिजनों ने अस्पताल ले जाने से किया मना

– महाजन पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने, बीकानेर भेजने के लिए हुए सहमत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस के 750 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है। बात की जाए बीकानेर की तो बीकानेर पूरी तरह सेफ है, आज 9 लोगों की जांच रिपोर्ट सामने आई जिसमें सभी की रिपोट्र्स निगेटिव आई।

इस बीच जिले के महाजन थाना क्षेत्र में खबर यह आई कि एक बीमार युवक जो जोधपुर से जसवंतसर पहुंचा। युवक को खांसी, बुखार व सांस लेने की तकलीफ थी। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो युवक के परिजनों ने अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद महाजन पुलिस थने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व परिजनों को समझाइश करते हुए कार्यवाही करने की चेतावनी दी। इसके बाद परिजन बीमार युवक को पीबीएम अस्पतल ले जाने की बात पर सहमत हुए। खबर लिखे जाने तक एम्बूलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

Join Whatsapp 26