एसआई भर्ती पेपरलीक मामला, दूसरे दिन हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल भी होगी

एसआई भर्ती पेपरलीक मामला, दूसरे दिन हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल भी होगी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 मामले में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई अधूरी रही। सुनवाई के दौरान चयनित अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ वकील आरएन माथुर ने कहा कि यह साधारण मामला हैं। जब सीएम के स्तर पर भर्ती को रद्द नहीं करने का फैसला लिया जा चुका हैं और याचिका में उसे चुनौती नहीं दी गई है तो याचिका को खारिज किया जाए। इस पर जस्टिस समीर जैन की अदालत ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है। इसमें आरपीएससी के सदस्यों सहित कोचिंग और परीक्षा सेंटर पर भी मिलीभगत के आरोप लगे हैं। ऐसे में हम मैरिट के साथ याचिका चलने योग्य है या नहीं इस पर भी सुन रहे हैं। वहीं आज सरकार की ओर से बहस करते हुए महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई हैं। जो गड़बड़ी हुई है, सरकार उसकी जांच करवा रही हैं। गड़बड़ी में शामिल चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी से हटाया जा रहा हैं।

बुधवार को सरकार की बहस रहेगी जारी
आज राज्य सरकार की ओर से मामले में बहस अधूरी रही। बुधवार को एक बार फिर सरकार की ओर से बहस की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों और उसके बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस होगी।
आज की बहस में सरकार की ओर से कहा गया कि भर्ती में इतनी बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई है कि भर्ती को रद्द किया जाए। ना ही भर्ती में कोई संस्थागत कमी रही हैं। याचिकाकर्ताओं ने तथ्य छिपाते हुए याचिका लगाई हैं। इनके पास सरकारी दस्तावेज कहां से आए, इन्होंने इसके लिए कोई आरटीआई भी नही लगाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |