Gold Silver

एसओजी की पूछताछ में तुलछाराम ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एसओजी की पूछताछ में तुलछाराम ने किए चौंकाने वाले खुलासे

जयपुर। नकल करवाने वाली गैंग के सरगना तुलछाराम कालेरा ने गिरोह के साथ मिलकर बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाई। एसओजी की जांच में गिरोह से अब तक 18 प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाना सामने आया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि मूलत: चूरू के रामपुर छापर हाल भांकरोटा के जयसिंहपुरा स्थित ऑरिक प्राइम विला निवासी तुलछाराम कालेरा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम पूछताछ कर रही है कि उसकी ओर से नकल करवाई गई कौन-कौन सी परीक्षा में मामला दर्ज हुआ और किस-किस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। गिरोह ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं छोड़ी, जिसमें नकल नहीं करवाई हो। एसओजी परीक्षाओं के नामों की सूची तैयार कर रही है। इन परीक्षाओं में नकल या फिर परीक्षा से पहले पेपर लेने वालों की भी सूची बनाई जा रही है। एसओजी ने गिरफ्तार तुलछाराम को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 जून तक एसओजी की रिमांड पर सौंपा है। आरोपी ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का सरगना है। गौरतलब है कि आरोपी दो वर्ष से ऑरिक प्राइम विला में खुद की कोचिंग की छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी तुलछाराम उसके भतीजे पोरव कालेरा व आरोपी प्रवीण बिश्नोई से अब तक 18 परीक्षाओं में नकल करवाए जाने की जानकारी सामने आई है। पेपर लीक व नकल के कारण एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 रद्द हो गई थी। यह परीक्षा वर्ष 2016 में पुन: हुई। पुन: हुई परीक्षा में भी आरोपियों ने नकल करवाई।

Join Whatsapp 26