Gold Silver

बीकानेर: मैट्रिक्स कोचिंग का संचालक गिरफ्तार, परेशानी में अभिभावक

बीकानेर: मैट्रिक्स कोचिंग का संचालक गिरफ्तार, परेशानी में अभिभावक

बीकानेर। जयपुर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के 13 सितंबर 2021 को आयोजित हिंदी व सामान्य ज्ञान का पेपर स्कूल से निकालकर दो गैंग को भेजने वाले राजाराम बिश्नोई उर्फ राजू मैट्रिक्स को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी. के. सिंह ने बताया कि बीकानेर निवासी आरोपी राजू ने बीकानेर की रामसहाय आदर्श सैकंडरी स्कूल से हिंदी व सामान्य ज्ञान का पेपर लेकर बीकानेर में पोरव कालेर, तुलछाराम कालेर, प्रवीण विश्नोई व पाली में महेन्द्र खींचड़ व विकास खींचड़ को भेजा था। इन आरोपियों ने पेपर सॉल्व कर 10-10 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा। हाल ही में एसओजी ने तीन प्रशिक्षु थानेदारों सहित गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया था। 50 हजार के इनामी पोरव कालेर को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ के बाद राजू मैट्रिक्स का नाम सामने आया था। राजू स्कूल संचालक दिनेश सिंह चौहान का परिचित था। स्कूल संचालक को दोनों पारी के पेपर निकालने के बदले में 10 लाख रुपए दिए थे। आरोपी राजू बीकानेर में मैट्रिक्स नाम से कोचिंग चलाता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीकानेर में स्कूल के स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा कक्ष में पेपर ले जाते समय बंद लिफाफे को खोलकर मोबाइल से फोटो खींच ली थी। वहीं पेपर मिलने के बाद आरोपी तुलछाराम, पौरव कालेर, प्रवीण व नरेश चारण ने उसे सॉल्व किया और अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रुपए में बेच दिया। एएसपी रामसिंह शेखावत, महावीर सिंह, चिरंजीलाल की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

कर रहा था भ्रामक प्रचार
पिछले कुछ समय से राजाराम मुक्ताप्रसाद रोड लालगढ़ में मैट्रिक्स कोचिंग का संचालन कर रहा था और इसको लेकर लगातार भ्रामक प्रचार कर रहा था। ऐसे में जब ऐसी कोचिंग संदेह के घेरे में चल रही है तो इनके खिलाफ क्यों स्थाई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां कई विद्यार्थियों ने प्रवेश भी ले रखा था। ऐसे में ऐसी कोचिंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके इनको बंद कर देना चाहिए। जिससे अभिभावक और विद्यार्थी गुमराह न हो।

 

Join Whatsapp 26