
एफआईआर में दर्ज नाम हटाने के नाम पर एसआई ने मांगी रिश्वत,एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थाना के उपनिरीक्षक को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रेप किया है। मिली जानकारी के अनुसार नोखा थाने के उपनिरीक्षक एसआई हनुमानाराम विश्नोई को रंगे हाथों आठ हजार रूपये लेते हुए पकड़ा। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में एसआई आनंद कुमार ने की इस कार्यवाही में डीएसपी शिवरतन मौके पर उपस्थित है। बताया जा रहा है कि दहेज प्रताडऩा के एक मामले में तीन चार जनों के नाम हटाने को लेकर परिवादी से एक लाख रूपये मांगे। जिस पर आठ हजार रूपये पहले देने तय हुए। यह भी जानकारी मिली रही है कि दहेज प्रताडऩा के इस मामले की फाइल कुछ दिन पहले ही आपसी समझाईश के बाद बंद हो चुकी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |