
श्रीमाली कॅरिअर काउन्सलर




बीकानेर। बीकानेर के कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को ‘काउन्सलर कौंसिल आॅफ इंडिया’ द्वारा लाइफ टाइम मेम्बरशीप देते हुए कॅरिअर काउन्सलर के रूप में नियुक्त किया है। सीसीआई के सचिव दिवाकर सिंह सिकरवार ने सर्टिफिकेट जारी करते हुए कहा कि डाॅ. श्रीमाली को सीसीआई की नेशनल एडवाइजरी बाॅडी ने कॅरिअर काउन्सलिंग के लिए पूरे भारत के लिए अधिकृत किया है। विद्ति रहे कि डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली भारत सरकार के नेशनल कॅरिअर सर्विस के भी काउन्सलर हैं।




