Gold Silver

कोलायत में गौसेवार्थ श्रीमद्भागवत का होगा आयोजन, 27 को निकलेगी कलश यात्रा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत स्थित श्री रघुनाथजी बड़ा मंदिर में 27 फरवरी से 5 मार्च तक गौसेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि अंधी,अपंग व दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की सेवार्थ के उद्देश्य से श्रीसुखदेवजी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 1:00 से सायं 4:00 बजे तक रहेगा। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे कपिल मुनिजी मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी जो कथा स्थल श्री रघुनाथजी बड़ा मंदिर पहुंचेगी। कथा स्थल पहुंचने हेतु स्वरूपदसर, भोजुसर, भोलासर, बच्छासर, कोलासर, मेघासर, अक्कासर, जयमलसर, कोडमदेसर, गजनेर, नाल, बीकानेर व मड कोटड़ी से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।

Join Whatsapp 26