श्रीकोलायत को मिली तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात - Khulasa Online श्रीकोलायत को मिली तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात - Khulasa Online

श्रीकोलायत को मिली तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात

– उप स्वास्थ्य केन्द्र गाढ़वाला, खारी चारणान एवं भलूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुए क्रमोन्नत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अभिशंषा पर श्रीकोलायत के 3 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उप-स्वास्थ्य केन्द्र गाढ़वाला, खारी चारणान एवं भलूरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया क्रमोन्नत किया गया है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत के ग्राम गाढ़वाला, खारी चारणान एवं भलूरी के निवासियों द्वारा उप-स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत किये जाने की मांग निरन्तर उठाई जा रही थी। इस दिशा में प्रयास करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को इन उप स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रमोन्नत करवाने अभिषंसा उनके द्वारा भिजवाई गई थी। इस र त्वरित निर्णय के माध्यम से क्षेत्र के 03 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रमोन्नत किये जाने के आदेश जारी कर कर दिए गए हैं। इन केन्द्रों के क्रमोन्नत होने से ग्राम पंचायतों के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि विगत 04 वर्षों में श्रीकोलायत में चिकित्सा सुविधाओं में बेमिसाल प्रगति हुई है – इस क्षेत्र में उप जिला अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर, 05 नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (गडिय़ाला, गौडू, हदां, दियातरा एवं बरसिंहसर), 06 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (झझू, नगरासर, गिराजसर, गाढ़वाला, खारी चारणान तथा भलूरी), 11 नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र (मोडायत, मोटावता, बज्जू तेजपुरा, देवड़ों की ढाणी, पेंथड़ो की ढ़ाणी, कोड़मदेसर, पाबूसर पश्चिम, सालासर, नोखा दैया, लम्माणा मूलवान, मोटासर) स्वीकृत हुए हैं। क्षेत्र के इन चिकित्सा केन्द्रों में 70 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य, 06 एम्बुलेंस, 02 ममता एक्सप्रेस, 02 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट आदि उपलब्धियों से चिकित्सा ढांचा सुदृढ़ हो सका है। क्षेत्र के निवासियों ने इन उपलब्धियों के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26