
एक से खुलेगा श्री सादुल म्यूजियम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंहजी ट्ृस्ट द्वारा संचालित लालगढ़ पैलेस स्थित श्री सादुल म्यूजियम को कोविड-19 की अनलॉक प्रक्रिया के बाद सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार सामान्य दर्शकों के अवलोकनार्थ पुन: खोला जा रहा हैं। श्री सादुल म्यूजियम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आगन्तुकों के अवलोकनार्थ खुला रहेगा। म्यूजियम में आने वाले मेहमानों शोसल डिस्टेनसिंग, सैनेटाईजर, मास्क तथा अन्य सरकारी गाईडलाईन्स की पालना करें इसका पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। लॉकडॉउन के दौरान श्री सादुल म्यूजियम में आवश्यक रखरखाव व निर्माण कार्य करवाया गया तथा इसमें प्रदर्शित ऐतिहासिक महत्व के आर्टिफेक्ट्स को पुन: व्यवस्थित करके दर्शकों के अवलोनार्थ प्रदर्शित किए गये हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |