श्रीराम मंदिर परिवार ने विवाह के बंधन में बंध रही 109 कन्याओं को उपहार के रूप में आलमारी दी

श्रीराम मंदिर परिवार ने विवाह के बंधन में बंध रही 109 कन्याओं को उपहार के रूप में आलमारी दी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जस्सूसर गेट बाहर एमएम ग्राउण्ड के समीप स्थित श्रीराम मंदिर परिवार द्वारा बुधवार को पुष्करणा सावे में परिणय सूत्र में बंध रही 109 कन्याओं को अलमारी के रूप में उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर परिवार की ओर से महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल हुई कन्याओं के तिलक कर, पुष्प माला पहनाकर उनका पूजन अभिनंदन किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए पंडित रामेश्वरानंद महाराज ने श्रीराम मंदिर परिवार के इस कदम की सराहना की। साथ ही उन्होंने कन्याओं से भारतीय, खासकर राजस्थानी संस्कृति को हमेशा अपनाने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि यह बीकानेर ही है जहां इस तरह के भामाशाह है जो सेवा के कार्य में लगातार जुटे रहते हैं। रामेश्वरानंद महाराज ने पुष्करणा समाज से आह्वान किया कि जो तिथि विद्वान पंडितों ने निर्धारित की है, उसी दिन पुष्करणा समाज का एक तरह से यह महाकुंभ होता है, इसी दिन समाज के सभी लोगों को अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह करना चाहिए। ताकि इस सावे की गरिमा को चार चांद लग जाए। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। ताकि वे समाज को एक दिशा में ढाल सके। महाराज ने कहा कि पुष्करणा समाज का यह दो साल से आने वाला सावा अपने आप में प्राचीन संस्कृति का द्योतक है। ऐसी पावन संस्कृति बीकानेर में ही देखने को मिलेगी और कहीं नहीं मिलेगी। उन्होंने विवाह में गणेश परिक्रमा का खास महत्व बताते हुए उस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शामिल हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि श्रीराम मंदिर परिवार के सदस्य धन्यवाद के पात्र है, जो इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। आज मंदिर परिसर सरीखे पवित्र स्थान पर एक साथ इतनी कन्याओं को उपहार भेंट कर सराहनीय कार्य किया है। आयोजन से जुड़े पवन और नरेश पुरोहित ने बताया कि दिवंगत पिता पन्नालाल जी पुरोहित ने जो परंपरा शुरू की थी, उसको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में कर्मचारी नेता महेश व्यास, श्रीनारायण आचार्य, जयराम पुरोहित, नारायण दास रंगा, गणेश दास आचार्य, बलराम पुरोहित, केपी बिस्सा, राजश्री मोहता, शशिकला आचार्य, सन्तोष मूथा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।। गौरतलब है कि पन्नालाल पुरोहित 1990 में इस राम मंदिर की स्थापना कराई उसके बाद से ही हर बार पुष्करणा सावे में इस तरह के सेवा कार्य से जुड़े है। मंच का संचालन मेघराज मूथा ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |