
बजट में श्री कोलायत अव्वल, स्वीकृत योजनाओं की कुल राशि 889.95 करोड़ रुपए- विधायक भाटी




खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 वास्तव में ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी है। इसमें कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सिंचाई के लिए 650 करोड़ से अधिक की सौगात किसानों को पानी की समस्या से राहत दिलाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट 2025-26 कोलायत क्षेत्र के विकास में एक नई क्रांति लाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के किसानों, युवाओं, श्रद्धालुओं व आम जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, पेयजल, सड़क, बिजली व धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बजटीय प्रावधान किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के निवासियों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा।




