श्री कोलायत ब्लॉक को राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में मिला सिल्वर मेडल

श्री कोलायत ब्लॉक को राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में मिला सिल्वर मेडल

खुलासा न्यूज, बीकानेर/जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में बीकानेर जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोलायत ने अपनी कार्यकुशलता का परचम लहराते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पूरे राज्य के विभिन्न जिलों और ब्लॉकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। कोलायत की ओर से यह पदक उपखंड अधिकारी राजेश नायक ने जिला प्रशासन की ओर से ग्रहण किया। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत ब्लॉक ने संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 में से 5 सूचकांकों में लक्ष्य को पूर्ण कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

 

अभियान अवधि:- 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास,कृषि विभाग, राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) इन विभागों के सहयोग से तीन माह में निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित की गई, जिसके आधार पर नीति आयोग द्वारा राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया गया। यह सम्मान न केवल कोलायत ब्लॉक प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि स्थानीय जनभागीदारी, संसाधन प्रबंधन और विभागीय समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |