
श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी का हुआ सम्मान






बीकानेर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर बीकानेर नगर निगम द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में *श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी* का सम्मान नगर निगम कमिश्नर अरुण शर्मा ,महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, उपमहापौर राजेंद्र पवार, द्वारा साफा ,सोल स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया सम्मान समारोह के बाद खत्री मोदी समाज में खुशी की लहर देखी गई एवं लगातार सोशल मीडिया पर श्याम मोदी की पोस्ट वायरल होती नजर आई करोना महामारी के दौरान श्याम मोदी ने उत्साह लगन मेहनत के साथ अपनी सेवा आमजन तक पहुंचाएं और सामाजिक कार्य में सदैव तत्पर तैयार रहते हैं


