
जोधपुर में 9 जनवरी को होगी श्री करणी कथा, महंत करणी प्रताप करेंगे वाचन




जोधपुर में 9 जनवरी को होगी श्री करणी कथा, महंत करणी प्रताप करेंगे वाचन
यूजीपीएफ का नवाचार पौध वितरण कर श्रद्धालुओं को दिया आमंत्रण

जोधपुर। यूनाईटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के तत्वावधान में जोधपुर के महाराणा प्रताप पार्क न्यू बीजेएस में श्री करणी कथा का आयोजन 9 जनवरी से होने जा रहा है। यूजीपीएफ के चैयरमेन मेघराज सिंह रॉयल ने बताया कि माँ करणी के प्रति आस्था केवल देशनोक ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में व्याप्त है। चमत्कारों भरा माँ करणी का जीवन धर्म, सेवा, सत्य, पर्यावरण और गौसेवा की प्रेरणा देता है। जोधपुर में 9 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली इस कथा का वाचन डॉ. करणीप्रताप महाराज करेंगे तथा भजनों का प्रवाह किन्नू बन्ना द्वारा किया जाएगा। आयोजन से जुड़े आरपी सिंह ने बताया कि जोधपुर नगर में आयोजित होने जा रही करणी कथा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि कथा के प्रचार-प्रसार के तहत यूजीपीएफ द्वारा श्रद्धालुओं को कार्ड के बजाय पौध वितरण कर कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया गया है। पौधों पर कथा की तिथि भी अंकित की गई है। महंत डॉ. करणीप्रताप ने बताया कि माँ करणी ने लगभग 600 वर्ष पूर्व 10,000 बीघा ओरण को संरक्षित कर पर्यावरण का संदेश दिया जो आज भी लाखों लोगों को ऑक्सीजन एवं गायों व जीव-जंतुओं की आश्रय स्थली है।




