Gold Silver

नोखड़ा ग्राम पंचायत में श्री बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

नोखड़ा ग्राम पंचायत में श्री बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के नोखड़ा ग्राम पंचायत में श्री बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजनकर्त्ता वर्तमान सरपंच टिकुराम जी द्वारा खेल का महत्व समझते हुए युवाओं का और खेल प्रेमियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजन किया जा रहा है उसके मुख्य अतिथि रवि शंकर जी मेघवाल साहब और हमारे कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदय अशुमान सिंह भाटी साहब होंगे। खेलों का महत्व समझते हुए समाजसेवी व दंगल कुश्ती के प्रेरणादायक रह चुके महेंद्रसा चौहान और पंजाब से आए हुए डॉ. बलवंतसिंह की प्रेरणा से यह युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन माननीय टिकुराम जी सरपंच महोदय जी ने रख करके कोलायत विधानसभा क्षेत्र में खेलों को विशेष महत्व समझते हुए पहल की है इसमें बीकानेर जिले के जो भी क्रिकेट से लगाव रखते हैं वह खिलाड़ी सबसे ज्यादा बढ़कर के भाग लेव और अपना भाग्य आजमाऐ।

Join Whatsapp 26