
राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बीकानेर के श्रवण कुमार ने फिर जीता मेडल, खुशी की लहर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बीकानेर के श्रवण कुमार बेनीवाल ने एक बार फिर कमाल करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। इस बार यह मेडल उन्होंने लखनऊ में आयोजित 71वीं ऑल इंडिया पुलिस एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता है। श्रवण कुमार ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 10000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर व राजस्थान पुलिस का मान बढ़ाया है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले राजस्थान के राकेश कुमार व शेरसिंह है। पहले स्थान उत्तराखंड के राजेश कुमार रहे। श्रवण कुमार द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर उनके भाई बजरंग बेनीवाल ने बताया कि श्रवण कुमार ने एक बार फिर बीकानेर व राजस्थान पुलिस मान बढ़ाया है। बीकानेर में उनके परिवार व रिश्तेदार सहित जानकारों में खुशी की लहर है।


