
गोचर भूमि में श्रमदान से सफाई कार्य





बीकानेर,। मुरलीधर व्यास नगर में स्वामी पुन्यानंद गिरि के आश्रम के पीछे की गोचर भूमि में निरीही गायों व पक्षियों के हितार्थ स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य सामाजिक कार्यकर्ता पिछले पांच दिनों से कर रहे है। कार्यकर्ता पोलिथिन की थैलियों, पुराने कपड़ों व अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्रित कर जलाकर समाप्त कर रहे है। सेवा कार्योंं से जुड़े बगेची, पंचायत मैढ़ सुनारान श्री बीकानेर मोक्षधाम के सचिव विजय राज डावर ने बताया कि गोचर भूमि में पक्षियों को चुग्गा डालने, कौओं को खाना देने व गायों को चारा डालने वाले लोग पोलिथिन की थैलियों, गत्ते व कपड़े की थैलियों को गोचर भूमि में छोड़ जाते है। वहीं गोचर भूमि के आस पास के घरों के लोग कचरा, मकान का पुराना मलबा भी गोचर भूमि में डाल रहे है जिससे अनेक गायों व पक्षियों की बेसमय मौत हो रहीं थीं। बेजुबान पक्षियों व गायों की रक्षार्थ यह श्रमदान से सेवा कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य मेंं भंवर लाल बिश्नोई, अखिलेश शर्मा, सीताराम स्वामी व घनश्याम ओझा आदि सेवाभावी लोग नियमिति श्रमदान से सफाई कार्य कर रहे है। उन्होंने नगर निगम की महापौर व नगर निगम आयुक्त से जलाए गए पोलिथिन के कचरे को टेऊक्टर के जरिए उठवाने की मांग की है।

