[t4b-ticker]

बीकानेर में सड़क पर आए शोरूम!, शिकायत पर निगम ने की कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम की अनुमति के बिना ही शहर में जगह-जगह पर ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के अलावा कई अन्य नामी कंपनियों के शो-रुम के संचालक अब आम रास्तों पर भी अपनी दुकानें सजाने लगे है। ऐसी ही एक शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को गंगाशहर में कुम्हारों के मोड पर कार्रवाई करते हुए तंबू हटा दिए। निगम के डीटीपी मामराज चौधरी एंड टीम ने उक्त कार्रवाई करते हुए बताया कि नगर निगम की अनुमति के बिना यहां तंबू गाड़कर वाहन सजा रखे थे, क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि केवल गंगाशहर ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बिना इस तरह की दुकानें सज रही हैं।

Join Whatsapp