भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बीकानेर में शोरूम शुरू

भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बीकानेर में शोरूम शुरू

भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बीकानेर में शोरूम शुरू
बीकानेर। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी बी एन सी मोटर्स के बीकानेर में नए शोरूम का उद्घाटन शहर विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा किया गया। बीएनसी मोटर्स के बीकानेर के डीलर अरविंद व्यास ने बताया कि शोरूम के माध्यम से बीकानेर में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाडिय़ों में सबसे ज्यादा मजबूत, हर तरह से सुरक्षित एवं अपनी श्रेणी में सबसे अधिक 200्यत्र की लोड क्षमता के साथ ये एक पूर्ण मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। इस अवसर पर बीएनसी मोटर्स के राजस्थान एएसएम वीरेंद्र सोनी ने बताया कि बीएनसी मोटर्स कोयंबटूर बेस कंपनी है। भारत सरकार के मिशन मेक इन इंडिया को आधार बनाते हुए, बीएनसी मोटर्स गाड़ी केचेसिस, एलएफपी बैटरी, बीएलडीसी मोटर आदि
महेतवापूर्ण पाट्र्स खुद बनाती हे। इस वजह से कंपनी चेसिस में 7 साल, बैटरी में 5 साल या 1,00,000 किमी तक की वारंटी दे रही है। हमारे मॉडल चैलेंजर एस-110 या एस-125 ग्राहक की हर जरुरत को ध्यान रख बनाई हे। कंपनी की तरफ से गणेश चतुर्थी या नई लॉन्चिंग के उपलक्ष में आकर्षक कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |