
मिंगल के दंगल में दिखाया दमखम





बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में मिंगल 2019 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन करते हुए संस्था प्राचार्य डॅा. संध्या सक्सेना ने छात्राओं को राष्ट्रहित में स्वस्थ रहने की बात करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं दिमाग को एक खुराक होती है । महाविद्यालय खेल प्रभारी अरुण सक्सेना के अनुसार सप्ताह के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ में नेहा लुणावत प्रथम , दिव्या बैद द्वितीय और पिंकी गहलोत तृतीय स्थान पर रहे । तीन टांग दौड़ में पिंकी गहलोत – इशिता प्रथम ,आरती सांखला- शमीम द्वितीय तथा हिमानी गौड़ – मोनिका तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद में जैस्मिन प्रथम , मुस्कान द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रही । रस्साकशी में विजेता भानुप्रिया टीम और उपविजेता यशस्वी गौड़ टीम रही । वॅालीबॅाल प्रतियोगिता में विजेता रेखा की टीम उपविजेता योगिता की टीम रही । खेल और सांस्कृतिक सप्ताह प्रभारी डॅा.राजेंद्र जोशी ने छात्राओं को खेल गतिविधियों मे भाग लेकर अपने व्यक्तित्व के विकास करने का संदेश दिया ।

