Gold Silver

बाकोलिया सहित इनको दिखाया बाहर का रास्ता, कौर ने पत्र जारी कर दी सूचना

बीकानेर। वसुंधरा सेना की प्रदेशाध्यक्ष नवनीत कौर ने एक पत्र जारी कर कहा कि मेरी टीम से कैलाश बाकोलिया को 13 अक्टूबर को बाहर निकालकर सभी को सूचित कर दिया है लेकिन बाकोलिया बार बार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। जबकि मै अपना काम ईमानदारी से कर रही है संगठन में रह कर कार्य कर रही हूें और आगे भी सामाजिक कार्य करती रहूंगी। आप सभी को सूचित किया जाता है कि बाकोलिया की किसी भी बात या सूचना पर कोई ध्यान नहीं देवे। इसके साथ जगन्नाथ, काजल रामावत, मनोज छिपा को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्योकि यह सभी टीम के अनुसार कार्य नहीं करते है जिससे इनको टीम से बाहर निकाला दिया है।

Join Whatsapp 26