Gold Silver

पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बीकानेर,। प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान कम प्रगति के मद्देनजर ५ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रभावी प्रगति नहीं होने के कारण बीकानेर नगर निगम के आयुक्त सहित श्रीडूंगरगढ़, नोखा और देशनोक नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान में कम प्रगति होने के कारण श्रीकोलायत के उपखंड अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि दोनों अभियानों के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सरकार की अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26