Gold Silver

नोखा विधायक को दिखाएं काले झंड़े,बैठक स्थल पर घुसने से रोका

श्रीगंगानगर। जिले के पदमपुर में जिला भाजपा वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होने के साथ ही रविवार को यहां पहुंचे किसानों व कम्युनिस्ट नेताओं ने जमकर हंगामा किया। इन किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कहते हुए कई बैठक स्थल पर नेताओं को घुसने नहीं दिया। हंगामे के दौरान ही जब जिला प्रभारी बिहारीलाल पहुंचे और पुलिस ने उन्हें प्रवेश कराने की कोशिश की तो किसान पुलिस से भी उलझ गए। भाजपा नेताओं के अलावा पुलिस से भी धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। बैठक स्थल के बाहर किसानों ने भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए ​​​​​।
किसानों के हंगामे के कारण काफी देर तक भाजपा की बैठक को रोकना पड़ा, क्योंकि जिला प्रभारी व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई को घुसने नहीं दिया गया। किसानों से बचाते हुए पुलिस उन्हें होटल तक ले गई। प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी को किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पदमपुर में होटल में ही रोक दिया। बाद में करीब एक घंटे बाद पुलिस की सुरक्षा में बैठक स्थल के पीछे के गेट से उन्हें प्रवेश करा दिया गया। हालांकि, इस दौरान भी किसान मुख्य गेट पर हंगामा करते रहे। किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों को सरकार जब तक वापस नहीं लेगी, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। किसानों के इस आंदोलन पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
भाजपा का आरोप- सरकार ने कराया हंगामा
भाजपा जिला प्रभारी बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन जिस तरह से किसानों ने विरोध किया वह निंदनीय है। उन्होंने इसे कायराना हरकत करार दिया।उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन भी मूकदर्शक बना नजर आया। कहीं न कहीं यह हंगामा और दुर्व्यवहार सरकार प्रायोजित नजर आया। इस तरह का विरोध प्रदर्शन पूर्णरूप से गलत है।
किसान और पुलिस हुए आमने-सामने
कार्यक्रम स्थल पर आयोजन की शुरुआत सुबह होने के साथ ही किसानों का विरोध शुरू हो गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश प्रभारी और नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई और प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी थे। जब ये नेता वहां पहुंचे तो किसान उग्र हो गए। पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में पुलिस और किसानों का आमना-सामना हुआ। इस तनातनी की अगुआई श्रीगंगानगर फल सब्जी उत्पादक संघ के जिलाध्यक्ष अमरसिंह, माकपा नेता श्योपत मेघवाल सहित कई नेता कर रहे थे।

Join Whatsapp 26