Gold Silver

स्कूल में शिक्षकों द्वारा मोबाइल का प्रयोग किया जाए या नहीं, इसको स्पष्ट करे विभाग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग के एक आदेश से शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। इस असमंजस को दूर करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने मांग की है। शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग में कोई भी शिक्षा मंत्री/ निदेशक आते है तो शिक्षा को प्रयोगशाला समझकर नित नए प्रयोग करते है। इसी क्रम में वर्तमान शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में शिक्षकों के मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया जो कि सकारात्मक सोच को दर्शाता है। दूसरी ओर निदेशालय से रोजाना शिक्षको को नए नए निर्देश मिलते रहते है। जिसमें सारे कार्य शिक्षकों को ऑनलाइन करने होते है जो कि बच्चों का नामांकन,ड्रॉप आउट, सर्वे ,आधार ओर जनाधार को प्रमाणित करना,शिक्षा सप्ताह की रिपोर्ट आदि अनेक कार्य ऑनलाइन शालादर्पण से ही करने होते है। ऐसी स्थिति में शिक्षक चिंता ग्रस्त है कि मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे और कार्य नहीं करेंगे तो शिक्षा अधिकारियों द्वारा नोटिस मिल सकता है और यदि करते हैं और उसे दौरान पकड़े जाते हैं तो कोई अन्य दंड मिल सकता है। शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक द्वारा शिक्षा निदेशक को इस बारे में निवेदन किया है कि इस संदर्भ में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करें कि विद्यालय समय में सेक्षिक कार्यों में मोबाइल का प्रयोग किया जाए या नहीं। संघठन के न्यायाधिकरण अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि निदेशक को शिक्षा मंत्री से अनुरोध/वार्ता करके शिक्षकों को उनकी पीड़ा को समझते हुए उनके साथ न्याय करावे।

Join Whatsapp 26