Gold Silver

छत पर सो रहे युवक को मारी गोली

जयपुर। जयपुर जिले के विराट नगर इलाके में एक युवक की रविवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। लेकिन हत्या में कौन लोग शामिल थे। वे नामजद नहीं हो सके है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वारदात विराट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में गोनेड़ी की ढाणी में हुई। यहां रहने वाला तेजपाल गुर्जर रविवार रात को अपने घर में छत पर सो रहा था। रात करीब 10.30 बजे एक जीप और बाइक पर सवार बदमाश वहां पहुंचे। वे घर में घुसकर सीधे मकान की छत पर पहुंचे। जहां तेजपाल गुर्जर पर फायरिंग कर हत्या कर दी और भाग निकले। गोलियां चलने की आवाज आने पर घर में मौजूद परिजन भी जाग गए। तब विराट नगर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसपी शंकरदत्त शर्मा, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र यादव सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है तेजपाल, बड़ा सवाल- सख्त लॉकडाउन में कैसे गुजरी गाडिय़ां
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि तेजपाल यादव भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह भी हत्या के मुकदमे में जेल में बंद रह चुका है। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। ऐसे में पुलिस ने किसी अन्य गुट से रंजिश में हत्या की संभावना जताई है। बदमाशों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। शव को विराट नगर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि तेजपाल के कितनी गोली लगी है। वारदात के बाद बड़ा सवाल उठता है कि जयपुर जिले में 10 मई से ही सख्त लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। एक गांव से दूसरे गांव में जाने पर भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद बदमाशों अपनी जीप व मोटरसाईकिलों पर आकर हत्या करके भाग निकले। इससे जाहिर होता है कि रात्रि को कफ्र्यू के दौरान सख्ती से रोकटोक नहीं हो रही है।

Join Whatsapp 26