पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चलाई गोली, बाल बाल बची जान

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चलाई गोली, बाल बाल बची जान

बीकानेर। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही युवक की जान बच गई, किंतु गोली युवक के हाथ पर लगी है। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दरअसल, मामला अनूपगढ़ जिले के घड़साना मंडी क्षेत्र के चक 6 डीडी 25 वाली पुली का है। स्थानीय निवासी करणी सिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात वह अपने खेत पर था। इसी दरौरान कार में सवार होकर आए 7-8 बदमाशों ने देशी कट्टे से दो हवाई फायर किए। हवाई फायर करने के बाद उनमें से तीन जने उसके नजदीक आए और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान वह जाने लगा तो अचानक बदमाश संदीप भुल्लर ने उसके हाथ पर गोली चला दी। गोली की आवाज व शोरशराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। लोगों ने घायल करणी सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक प्रथम जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते आपसी विवाद हुआ। हाल फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया कि आखिर इन दोनों पक्षों को बीच पुरानी रंजिश किस बात करे लेकर थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |