
ड्रोन से गिराए हेरोइन के दो पैकेट, बीएसएफ ने फायर कर गिराया ड्रोन






श्रीगंगानगर। भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर जिले के रायसिंहनगर इलाके में बुधवार आधीरात हेरोइन तस्करी का मामला सामने आया। तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन के दो पैकेट डाल दिए। इलाके में ड्रोन की एक्टिविटी होते ही बीएसएफ अलर्ट हो गई। बीएसएफ ने 45 राउंड फायर किए। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को गिरा दिया लेकिन इस बीच ड्रोन के जरिए दाे पैकेट हेरोइन भारतीय इलाके में डाल दी गई। बीएसएफ को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो पैकेट हेरोइन और ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है। जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 41 पीएस के पास बीओपी त्रिशूल पर बीएसएफ जवानों को ड्रोन की एक्टिविटी होने की आशंका हुई। इस पर बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने ड्रोन की दिशा में लगातार 45 राउंड फायर किए। इनमें से एक फायर ड्रोन पर लगी और यह नीचे बीओपी कैंपस में ही आ गिरा। बीएसएफ ने इसे कब्जे में लिया और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके के एक खेत में दो पैकेट में हेरोइन बरामद हुई है। हेरोइन की मात्रा अभी मापी नहीं गई है। बीएसएफ जवान सुबह तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।


