
एसएचओ की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में बढते अपराधों को लेकर एसपी प्रीति चन्द्र ने एक क्राईम मीटिग ली जिसमें सभीएसएचओ को सख्त चेतावानी दी कि मेरे साथ काम करते समय किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।ें एक माह की ट्रेनिंग के बाद वापस लौटीं एसपी प्रीति चन्द्रा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। क्राइम कंट्रोल और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किस एसएचओ ने कितना काम किया, इसका रिकॉर्ड खंगाला। सेरूणा एसएचओ मनोज यादव के काम में लापरवाही मानकर उसे लाइन हाजिर कर दिया।
सभी एसएचओ को हिदायत दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर ढिलाई के कारण कोई वारदात हुई तो एसएचओ जिम्मेदार होगा। एसपी ने लॉकडाउन के बाद जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता जताई और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कहा। पांच साल में अगर किसी अपराधी के खिलाफ तीन मुकदमे भी हैं तो उसकी निगरानी की जाएगी। एसएचओ से कहा गया है कि वे शाम को सात से 10 बजे तक रोजाना अपने-अपने एरिये में गश्त करेंगे। इसके अलावा रात की गश्त को भी भी गंभीरता से किया जाए।
आने वाले दिनों में डीजी एमएल लाठर का बीकानेर दौरा भी प्रस्तावित है। उसे देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। एसपी ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही, एक साल के पेंडिंग मुकदमों को प्राथमिकता से निपटारा, आमजन से संपर्क, सीएलजी मीटिंग करने के निर्देश दिए। मीटिंग में एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सभी सीओ और एसएचओ मौजूद थे।
एक ओर एसएचओ लाइन हाजिर
एसपी प्रीति चन्द्रा ने तीन दिन में दो पुलिस थानों के एसएचओ को काम में लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर किया है। दो दिन पहले छत्तरगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ रतनलाल को लाइन हाजिर कर उनकी जगह कालू एसएचओ जयकुमार को एसएचओ लगाया था। बुधवार को सेरूणा पुलिस थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीजी ने वीसी के दौरान बीकानेर जिले में आपराधिक गतिविधियां बढऩे और उन पर अंकुश लगाने के लिए कहा था।

