
पीबीएम में दवाओं की किल्लत, मरीजों को बाहर से महंगे दामों में पड़ रही खरीदनी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों पीबीएम अस्पताल में दवाओं को लेकर मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि पीबीएम अस्पताल में दवाओं की किल्लत चल रही है, जिसके कारण मरीजों को डॉक्टर्स बाहरी दवाएं लिख रहे हैं, जो मरीजों महंगी पड़ रही है। जिसमें कुछ जीवन रक्षक दवाएं भी शामिल है, ऐसे मुफ्त का ईलाज यहां नाम मात्र का रह गया है । मरीजों का कहना है कि कुछेक दवाओं को छोड़कर अधिकांश महंगी दवाएं डॉक्टर्स बाहर से लाने का बोल रहे हैं, क्योंकि पीबीएम अस्पताल में ये दवाएं फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार बजट की भारी किल्लत और ठेकेदारों की बकाया राशि के कारण दवाओं की व्यवस्था बे-पटरी हो गई है। ऐसे में यहां ईलाज लेने वाले मरीज व उनके परिजनों को फिलहाल बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है, जिससे मोटा नुकसान हो रहा है।

