
मिठाई के कारखाने में बीकानेर का युवक जिंदा जला, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा





मिठाई के कारखाने में बीकानेर का युवक जिंदा जला, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
चूरू। मिठाई के कारखाने में एक कारीगर जिंदा जल गया। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फैक्ट्री में कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कारखाने को चपेट में ले लिया। मामला चूरू का है। कारखाने के मालिक सतीश कुमार शर्मा ने बताया- राम मंदिर के सामने मेरा मिठाई का कारखाना है। रविवार दोपहर कारखाने में 4 से 5 कारीगर काम कर रहे थे। अचानक कोल्ड स्टोरेज के बाॅयलर में शाॅर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार उठने लगा। हादसे में कारखाने में काम करने वाला मुकेश सारण (24) जिंदा जल गया। वह डूंगरगढ़ (बीकानेर) के बापेउ का रहने वाला था। वहीं पर समोचा तल रहा गोपीचंद नाई (20) गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोपीचंद चूरू के रामसीसर भेड़वालिया का रहने वाला है। बाकी कारीगर जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। चूरू डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया- आग इतनी भीषण थी कि 4 से 5 किमी दूर से धुआं दिखाई दे रहा था। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था। मैंने मौका मुआयना किया है। उधर, कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द कुमार भारद्वाज ने बताया कि नगर परिषद से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।


