बड़ी खबर: बीकानेर में परीक्षा केंद्र पर शॉर्ट सर्किट, पेपर लीक की आशंका पर अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति

बड़ी खबर: बीकानेर में परीक्षा केंद्र पर शॉर्ट सर्किट, पेपर लीक की आशंका पर अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति

बड़ी खबर: बीकानेर में परीक्षा केंद्र पर शॉर्ट सर्किट, पेपर लीक की आशंका पर अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGLE 2025) के पहले ही दिन बड़ा हादसा हो गया। शहर के विज़डम कम्प्यूटर सेंटर में परीक्षा के दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और परीक्षा बाधित हो गई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद केंद्र प्रबंधन और आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए पेपर कैंसिल करने और जांच की मांग की है। कुछ परीक्षार्थियों ने इसे पेपर लीक की आशंका से भी जोड़ा।

बुधवार को SSC CGLE 2025 की पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होनी थी। बीकानेर के विज़डम कम्प्यूटर सेंटर में सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे थे। परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद ही एक कम्प्यूटर सिस्टम में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे धुआं फैल गया। केंद्र प्रबंधन ने तुरंत बिजली काटकर स्थिति को काबू में किया, लेकिन परीक्षा बाधित हो गई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले दिनों दिल्ली, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में भी SSC परीक्षाओं में सर्वर फेल और कैंसिलेशन की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में बीकानेर में शॉर्ट सर्किट होना बेहद गंभीर है।

SSC के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच के लिए एक टीम बीकानेर भेजी जा रही है। पिछले हफ्तों में SSC CGLE 2025 की परीक्षा कई केंद्रों पर रद्द हो चुकी है, जैसे गुरुग्राम के एमएम पब्लिक स्कूल और कोलकाता के माइंड मैट्रिक्स में सर्वर गड़बड़ी के कारण। बीकानेर की इस घटना ने अभ्यर्थियों की चिंता और बढ़ा दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |