
मसाला चौक से खाली करवाई दुकानें,न्यास ने लिया कब्जे में





खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष व जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेश पर जूनागढ़ के सामने स्थित मसाला चौक में मियाद बीत चुकी दुकानों को खाली करवाया। तहसीलदार कालूराम की अगुवाई में मसाला चौक पहुंची टीम ने इन दुकानों को खाली करवाकर इसका कब्जा लिया। इस दौराना तहसीलदार ने बताया कि इन दुकानों का न्यास से एक समय अवधि तक कान्ट्रेक्ट था। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद कई बार इनके संचालकों को कहा गया। किन्तु उन्होंने दुकानें खाली नहीं करने पर शुक्रवार को न्यास दस्ते ने दुकानें खाली करवाने की कार्यवाही की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



