
स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद की बिक्री करने पर सील होगी दुकान







स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद की बिक्री करने पर सील होगी दुकान
बीकानेर,16 जून। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 26 जून तक जिले में जन जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन और विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही कोटपा एक्ट के तहत भी सघन कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू और इससे जुड़े उत्पाद बेचने की पाबंदी, नशे से जुड़े अवैध विक्रय, भंडारण और निर्माण करने वालों के खिलाफ धरपकड़ और चालान काटने के साथ-साथ जागरूकता के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
20 जून को डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11:15 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यमों से भी आमजन को नशा मुक्ति और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर तक इस विषय पर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को ग्राम सभा में प्रात: 11:15 बजे यह शपथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। 25 जून को दोपहर 12:15 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित टी.बी क्लिनिक सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें नशे के दुष्परिणामों से जुड़ी लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनूं को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शहर में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विकास अधिकारियों द्वारा पोस्टर, बैनर, मास्क एवं सेनीटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाएं सम्पादित करवाई जाएगी।


