
51 दिन बाद दुकानें खुली, बढ़ी चहल-पहल,देखे विडियों





बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते 51 दिन बाद कुछ अनुमत दुकानें खुलने से बाजार में रौनक दिखाई दी। हालांकि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों के कुछ क्षेत्रों दुकानें नहीं खुली है। वाहनों की आवाजाही भी अब बढऩे लगी है, पुलिस ने भी कई जगह से मुख्यमार्गों पर बल्लियां लगाकर बनाए गए बेरिकेड्स को हटा दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में बाजारों में आवाजाही बढऩे की उम्मीद है। शहर में कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लगाया गया। इसके बाद से ही लॉकडाउन शुरू हो गया है। इसके कारण सिर्फ आवश्यक सेवाओं कों छोडकऱ सभी तरह की दुकानें बंद थी और आमजन की आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने के कारण गुरूवार से बाजार में दुकानें खुलने लगी हैं। शहर में 51 दिन से दुकानें बंद रहने के कारण दुकानदार साफ-सफाई में लगे रहे। इसके कारण बाजार में अन्य दिनों के मुकाबले चहल-पहल भी दिखाई दी और पुलिस की सख्ती भी कम होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
https://youtu.be/9Mer5BisHSc
यहां दिखाई दी सर्वाधिक चहल-पहल
सरकार की ओर से रेस्टोरेंट,मिठाई,इलेक्ट्रोनिक्स सामान सहित कुछ अन्य दुकानों को खोलने के आदेश देने के बाद शहर के मुख्य बाजारों में चहल पहल दिखाई देने लगी। दाऊजी रोड से जोशीवाड़ा,स्टेशन रोड,गंगाशहर,बड़ा बाजार विभिन्न कॉलोनियों सहित मुख्य मार्गों पर दुकानों के खुलने से आवाजाही ज्यादा बढ़ गई। वहीं एम एम खेल मैदान से सेटेलाईट अस्पताल तक मेले सा माहौल देखने को मिला। इसमें ऑटोमोबाइल, मोबाइल शोरूम व रिपेयरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम,वाहनों की रिपेयरिंग,बेकरी,फुटवियर, स्पोट्र्स आदि की दुकानें खुली दिखाई दी। हालांकि केईएम रोड,स्टेशन रोड,लोहारों का मोहल्ला,सिटी कोतवाली के पासआदि की दुकानें बंद रही। इसमें कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा होने के कारण दुकानें नहीं खुल सकी।
https://youtu.be/bXhcgnbFHPY
वाहनों की बढऩे लगी संख्या
लॉकडाउन में कुछ दुकानों को खोलने की छूट देने के कारण सुबह से शाम तक वाहनों की आवाजाही बनी रही। किसी ने अपने वाहन ठीक कराए तो कोई अपना मोबाइल दुरुस्त कराने के लिए दुकान पर पहुंचा। इसके कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही बनी रही। आगामी दिनों में इसमें ओर तेजी आने की संभावना है।
दुकानदारों की साफ-सफाई,सैनेटराइज
करीब डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद खुली दुकानों के बाद दुकान संचालकों ने अपने सहकर्मियों के साथ साफ सफाई की। साथ ही कई दुकानदारों ने सैनटराइज भी कर दुकान से संक्रमण के साये को दूर किया। अंबरवाला के संचालक रमेश पुरोहित ने बताया कि वे सरकारी एडवाजरी की अनुपालना करते हुए दुकान से माल का विक्रय करेंगे। यही नहीं आने जाने वाले हर व्यक्ति को सेनेटराइज करवाएंगें। रूपचंद मोहनलाल के संचालक राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन की पालना पहला कर्तव्य है। ग्राहकों के अलावा दुकान में काम करने वाले मास्क लगाकर ही सामान विक्रय करेंगे।


