
465 आरडी धान मंडी रोड पर स्थित दुकानों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट






465 आरडी धान मंडी रोड पर स्थित दुकानों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट
छतरगढ़। छात्तरगढ़ तहसील के मंडी 465 आरडी में व्यापारी कल्याणसिंह पुत्र भैरूसिंह, निवासी 2 जीएम, तहसील छतरगढ़ द्वारा 465 आरडी स्थित धान मंडी रोड स्थित अपनी दो दुकानों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट की रिपोर्ट पुलिस दर्ज कराई गई है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उक्त दोनों दुकानें उन्होंने दिनांक 13 दिसंबर 2021 को सत्यपाल अरोड़ा से खरीदी थी, जिनमें से एक में वह भव्या इंटरप्राइजेज आढ़त का व्यापार संचालित कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 6 अप्रैल की रात करीब 2 बजे की है जब व्यापारी की नींद खुलने पर उन्होंने मोबाइल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एरर देखा और तुरंत दुकानों की ओर रवाना हुए। मौके पर पहुँचने पर देखा गया कि लगभग 40-50 लोग, जिनमें पूर्णाराम जाट पुत्र उदाराम, सुनिल पुत्र पूर्णाराम, रणवीर कुमार ज्याणी, रजीराम बिजारणिया, सतपाल थोरी, हनुमान झोरड़, मनीराम थलोड सहित अन्य शामिल थे, हथियारों सहित दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ कर रहे थे। आरोप है कि अपराधियों के पास अवैध हथियार, गंडासा, कुल्हाड़ी, फावड़ा, पिस्तौल के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली,
लोडर और 15 बोलेरो गाडयि़ाँ भी थीं। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। दुकानों से सीसीटीवी कैमरे, भारी शटर, पुराना शटर, लगभग 270 क्विंटल जौ, लॉक व ईंटें आदि उठाकर ले जाई गईं। सूचना देने पर नजदीकी पुलिस चौकी आरडी 465 से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ सत कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनए कि विभिन्न धारा मे मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की ततीश सहायक उपनिरीक्षक गोविंद्र सिंह को सौंपी गई है!


