फड़बाजार में दुकानें बंद, संभागीय आयुक्त बोले-तीन फीट तो दूर तीन इंच जगह नहीं मिलेगी, देखें वीडियों... - Khulasa Online फड़बाजार में दुकानें बंद, संभागीय आयुक्त बोले-तीन फीट तो दूर तीन इंच जगह नहीं मिलेगी, देखें वीडियों... - Khulasa Online

फड़बाजार में दुकानें बंद, संभागीय आयुक्त बोले-तीन फीट तो दूर तीन इंच जगह नहीं मिलेगी, देखें वीडियों…

बीकानेर. पिछले दो दिनों से फड़बाजार में नगर निगम की ओर से फड़बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हों। दुकानों के आगे फुटपाथ पर प्रशासन की ओर से निशान लगाए जाने के विरोध में सोमवार को फड़बाजार में कुछ व्यापारियों ने दुकानें बंद कर ली। इसके बाद फड़बाजार के व्यापारियों ने संभागीय आयुक्त से मुलाकात की। फड़बाजार व्यापारियों ने की संभागीय आयुक्त से मुलाकात दुकानों के आगे तीन फीट जगह देने की रखी मांग की। संभागीय आयुक्त ने कहा तीन फीट तो दुर तीन इंच भी जगह नही दी जायेगी। वही ठेले वालो की समस्या को लेकर जल्द निस्तारण करने की बात कही। साथ ही खुली नालियों को भी पैक करने की मांग रखी गई। संभागीय आयुक्त ने कहा जल्द इस समस्या से निजात मिल जाएगा। इसके बाद व्यापारियों ने संभागीय आयुक्त से मिलने के बाद दुकानें खोली। दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन गाड़े वाले को हटा रहा है। रोड चौड़ी है ये गाडे हमें रहना चाहिए। यूनियन की ओर से गाड़ों की चौड़ाई तथा नक्शा बना रहे है। इसके बाद गाड़े व्यापारियों ने प्रशासन से बात करेंगे और हमारा सुझाव देंगे। गाड़ा व्यापारियों ने बताया कि डबल लाइन में गाड़े लगाने दे रहे है और इससे माल नहीं बिकेगा और दुकान प्रभावित होगा। वहीं व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने दो फुट की चौकी भी तोड़ रहे है। प्रशासन की ओर से निशान लगा दिए है। नाली तोड़ देंगे तो खड़े कहां होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26