
देर रात तक इन इलाकों में खुली रहती है दुकानें, देख वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला प्रशासन ने कोरोना के कारण शहर के तीन थाना क्षेत्रों में शाम 6 बजे के बाद कफ्र्यू लगा रखा है लेकिन देखने में आए है ये कफ्र्यू सिर्फ कागजोंं में ही लगा है। क्योंकि कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर के कुछ क्षेत्रों में दुकानदार बेधड़क अपनी दुकाने रात 8 बजे तक खुली रखते है जबकि कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती है लेकिन इन दुकानदारों को कोई नहीं रोकता है। नयाशहर के नत्थुसर गेट, नत्थुसर बास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, झंवरों का चौक, बारह गुवाड़ा, मोहता का चौक, वहीं कोटगेट के कसाईबारी, फड़बाजार के अंदर, कोतवाली के बड़ा बाजार, मोहता की सराय आदि क्षेत्रों में दुकानें खुली रहती है जहां रात को जमकर भीड़ रहती है। वहीं देर रात तक आवगमन चलता रहता है।
https://youtu.be/A7W5OGhj46U
इससे ये लगता है लोगों ने कफ्र्यू ने जिला प्रशासन के आदेशों को मजाक बना दिया है। देर रात तक लोग सड़कों पर बैठे रहते है। जबकि पुलिस की गश्त टीम की गाड़ी पास से निकलती है लेकिन वह उनको नहीं रोकती है। शहर के रांगड़ी चौक, बड़ा बाजार, मोहता चौक, ठंठेरा मौहल्ला्र सहित शहर के अंदर के हिस्सों में रात को जमकर भीड़ रहती है। जबकि प्रशासन के आदेश है कि शाम 7 बजे के बजे के आवगमन नहीं होना चाहिए लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही आदेश होते है जमीनी हकीकत कुछ नहीं है। कसाई बारी क्षेत्र में रात को 9 बजे तक दुकाने खुली रहती है जबकि थाना व कोटगेट पर बैठे पुलिसकर्मियों से थोड़ी ही दूरी पर यह दुकान खुली रहती है लेकिन पुलिस की टीम उधर नहीं जाती है जिससे दुकानदारों रात को दुकानें खुली रहती है और उन दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ रहती है।
इनका कहना है
अगर ऐसा है तो संबंधित थानाधिकारियों को इस बारे में कड़े निर्देशा दिये जायेगें कि शाम 6 बजे के बाद किसी तरह से दुकानें नहीं खुली रहे
अतिरिक्ति जिला कलेक्टर सुनीता चौधरी


