
आज बरसेगा धन, शहर के इन शोरूमों में मिल रहा विशेष ऑफर






आज बरसेगा धन, शहर के इन शोरूमों में मिल रहा विशेष ऑफर
बीकानेर। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज आज से हो जाएगा। इसको लेकर बाजार भी सजकर तैयार हो गया है। इस दौरान बाजार में जमकर धन बरसेगा। जानकारों के अनुसार शुभ महूर्त में खरीदारी हो होगी। वहीं कुछ लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करवा रखी है।लोग शुभ मुहर्त देखकर खरीदारी करेंगे और शादी-विवाह के लिए एडवांस बुकिंग करवाएंगे। धनतेरस पर मुख्य बाजारों सहित अन्य गली-मोहल्लों में लगी दुकानों में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की चहल-पहल देखने को मिलेगी। इसके अलावा केईएम रोड से लेकर कोटगेट तक अस्थाई दुकानें भी लगकर तैयार हो गई है। जहां भी बड़ी संख्या में खरीदारी होगी। धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, वस्त्र, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स सहित अन्य सामान की खरीदारी होगी । दुकानदारों का कहना है कि लोगों ने शुभ मुहर्त के हिसाब से खरीदारी करने के लिए दुकानों में आएंगे। कुछ लोगों ने एक दिन पहले ही मुहर्त के हिसाब से बुकिंग करवा रखी है। एडवांस बुकिंग अधिक होने के चलते शोरूम में देर रात तक काम चलता रहेगा, जिससे धनतेरस पर शुभ मुहूर्त के हिसाब से समय पर डिलीवरी दी जा सके। धनतेरस को देखते हुए शहर के कई शोरूमों में ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है। टीएन ज्वेलर्स के संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए लाइट वेट और फैन्सी ज्वैलरी, परम्परागत की तरफ ग्राहकों का रुझान बढ़ा है। आने वाले ग्राहकों इनकी डिमांड अधिक करते है। साथ ही गले का नेकलेस, बेंगल्स, चेन, ट्रेडिशनल ज्वैलरी, मंगलसूत्र सहित अन्य सोने के आइटम की मांग बनी हुई है। इसके अलावा पूजा के हिसाब से चांदी के सिक्के और मूर्ति की भी काफी मांग है। उन्होंने बताया कि शोरूम में ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है। इनमें धनतेरस के अवसर पर ग्राहक जितना सोना खरीदेंगे उतनी चांदी मुफ्त दी जाएगी। राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के रामरतन धारणियां ने बताया कि धनतेरस को लेकर लेकर एक हजार से अधिक गाड़ियों की एडवांस बुकिंग चल रही है। वहीं शुक्रवार को जिले में 2500 से अधिक दुपहिया वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। उन्होंने बताया की आने वाले ग्राहकों को कैश डिस्काउंट सहित अन्य ऑफर दिए जा रहे है। गहलोत इलेक्ट्रॉनिक्स के बंशी गहलोत ने बताया कि सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। इनमे 10 से 15 फीसदी तक कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कंपनियों की ओर से भी अलग ऑफर दिए जा रहे है। सुपर इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीदारी पर ग्राहकों को अलग-अलग तरह के ऑफर दिए जा रहे है।


