बीकानेर: इस जगह दुकानदार से चाकूबाजी, मनिहारी की दुकान में पहुंचकर की मारपीट

बीकानेर: इस जगह दुकानदार से चाकूबाजी, मनिहारी की दुकान में पहुंचकर की मारपीट

बीकानेर: इस जगह दुकानदार से चाकूबाजी, मनिहारी की दुकान में पहुंचकर की मारपीट

मंगलवार रात खाजूवाला में एक दुकानदार के साथ लूट हुई। चार बदमाशों ने मैनबाजार में स्थित दुकान के मालिक के साथ चाकूबाजी की और वहां रखे रुपए लूट लिए। घटना के बाद घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। खाजूवाला के मुख्य बाजार में रात करीब साढ़े नौ बजे चार बदमाश मुस्तफा की दुकान पर पहुंचे। यहां मुस्तफा मनिहारी की दुकान करता है। दिनभर की कमाई के साथ ही कुछ पुरानी बचत के रुपए भी दुकान में रखे हुए थे। बदमाशों ने दुकान पर पहुंचकर चाकू दिखाया और रुपए छीनने का प्रयास किया। मुस्तफा ने विरोध किया तो उसे चाकू से घायल कर दिया। मुख्य बाजार के भगत सिंह चौक पर वारदात के दौरान ज्यादा भीड़ नहीं थी। ऐसे में लूट करने वाले बदमाश वहां से फरार हो गए। इससे पहले बदमाशों ने दुकान में रखा सामान भी बिखेर दिया और तोड़फोड़ भी की। मारपीट में चोटिल दुकानदार मुस्तफा को खाजूवाला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही खाजूवाला थाना के एएसआई श्रवण कुमार व हैड कांस्टेबल खींवसिंह मौके पर पहुंचे। देर रात तक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने कई जगह दबिश देने के साथ ही नाकेबंदी भी की है। बदमाशों की पहचान नहीं होने के कारण अब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |