बीकानेर: इस जगह दुकानदार पर हमला, सिर पर लोहे के सरिये से हमला

बीकानेर: इस जगह दुकानदार पर हमला, सिर पर लोहे के सरिये से हमला

बीकानेर: इस जगह दुकानदार पर हमला, सिर पर लोहे के सरिये से हमला 

बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में शुक्रवार रात करीब दस बजे दुकान बंद करके घर जा रहे दुकानदार पर एसबीआई बैंक के पास हमला कर दिया गया। दुकानदार के सिर पर लोहे के सरिये से हमला किया गया, जिससे वो गंभीर घायल हो गया। आरोप है कि तीन युवक पहले से घात लगाकर बैठे थे और दुकानदार के वहां पहुंचते ही हमला कर दिया। दरअसल, शुक्रवार रात दस बजे रेलवे क्रासिंग के पास से दुकानदार पीथाराम खंडेलवाल अपने भतीजे नेमचंद के साथ घर जा रहा था, तीन युवको ने कालू रोड पर एसबीआई बैंक के सामने पीथाराम खंडेलवाल की बाइक रुकवा ली। कुछ समझ आता इससे पहले ही पीथाराम के सिर पर सरिये से हमला हो चुका था। भतीजे नेमचंद ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का सामने किया तो हमलावर भाग गए। पीथाराम के गले में टंगे बैग तो लुटेरे नहीं छीन सके पर जेब में रखे रुपए लूट ले गए। पीथाराम के सर में चोट लगी है व भतीजे के भी चोटे लगी है। दोनों को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लूणकरणसर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल चाचा-भतीजे के बयान लिए है। हैड कांस्टेबल श्यामलाल भाम्भू ने बताया कि घटना स्थल से मौका मुआयना किया गया है और आरोपी स्थानीय होने की संभावना है, पुलिस तलाश कर रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |