Gold Silver

धोरों की धरती उदट के निकलेंगे निशानेबाज, रिटायर्ड कमांडेंट ने शुरू की नि:शुल्क एकेडमी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। क्षत्रिय सभा की सम्भागीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवानिवृत्त कमांडेंट बॉर्डर सिक्युरिटी फॉर्स 77 वर्षीय भंवरसिंह उदट ने अपने पैतृक ग्राम उदट में ओपन शूटिंग रेंज की शुरुआत कर युवा एवं युवतियों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देने का मानस बनाया है। क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस आयु में भी भंवरसिंह एक उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ता है, स्वय ंसेवक है, वे नित्य दर्जनों युवाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण देते हैं और निशानेबाजी की बारीकियों के बारे में बताते हैं, और पुख्ता निशाना किस प्रकार से साधा जाए वह बताते हैं यह सब वह नि:शुल्क कर रहे हैं और उनका विजन है गांवों से जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज तैयार हो, तेहनदेसर ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, भंवरसिंह बहुत ही नेक एवं अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं, उदट ग्राम कोलायत तहसील का सुदूर गांव है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वहीं भंवरसिंह जैसे लोगों के सृजनात्मक प्रयासों से जरूर गांवों के युवा, युवतियों को आगे बढऩे में मदद मिलेगी।

Join Whatsapp 26