
मोहता सराय में हो रहा घटिया सडक़ निर्माण कार्य, एक ही बारिश बह गई सडक, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर के कई स्थानों पर सडक़ निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें सिर्फ लीपापोती की जा रही है सडक़ बनाते समय किसी प्रकार के गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है बस डामर डाला और सडक़ तैयार हो गई। ऐसे में मोहता सराय में बुधवार को सडक़ निर्माण कार्य हुआ लेकिन शाम को आई बारिश में सडक़ बह गई। ठेकेदार द्वारा सीधा डामर लेकर आया और डाल कर चल गया जब इस बारे में मोहल्लेवासियों ने ठेकेदार को कहा कि बोला कि मुझे तो जमीन काली करनी है वो कर दी बाकी पार्षद जाने बिना कंकर बिछाये सीधी सडक़ पर डामर डालने से सडक़ मजबूत नहीं बनी और शाम होते होते बह गई। मौहल्लेवासियों ने विरोध किया लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। ऐसी एक जगह नहीं है पूरे शहर में ऐसी ही सडक़ निर्माण कार्य हुआ है। ठेकेदार की भाषा से यह साफ जाहिर होता है कि उनको अधिकारियों का कोई डर नहीं है क्योकि उनको पता है अधिकारी चैक करने नहीं आयेंगे जिससे उनके हौसलें बुंलद हो गये है। सडक़ निर्माण कार्य में सिर्फ लीपापोती की जा रही है। एक तरफ विधायक कोटे से करोड़ों रुपये सडक़ निर्माण कार्य पर रुपये खर्च हो रहे है वहीं दूसरी और ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से शहरवासियों को घटिया सडक़ पर चलने को मजबूर हो गये है। इससे लगता है इस शहर का कोई धणीधोरी नहीं है।
https://youtube.com/shorts/qZAeOJAMPhk?feature=share


