Gold Silver

पालघर से आई हैरान करने वाली घटना, द बर्निंग ट्रक

मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क पर दौड़ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक में अचानक आग लग गई। आगए ट्रक के पिछले हिस्से में लगी थी और जब तक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह तकरीबन 4 किलोमीटर तक जलते हुए सड़क पर दौड़ता रहा।

पालघर फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि चारे से लदा पालघर जिले में मुंबई.अहमदाबाद राजमार्ग पर कम से कम चार किमी तक जलते हुए दौड़ता रहा। दुर्घटना शुक्रवार देर शाम पालघर के शिरसाद फाटा के पास हुई है। जलते ट्रक का एक वीडियो भी सामने आया हैए जिसे किसी राहगीर ने अपने फोन कैमरे से तैयार किया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले जला ट्रक
ट्रक में आग लगी थी और उसे सड़क पर दौड़ता हुआ देख साथ चलने वाली एक गाड़ी में बैठे शख्स ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। जिले के वसई.विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए आनन.फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26