
बीकानेर में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने, पति ने पत्नी का गला घोंटकर की हत्या, 18 महीने पहले हुई थी शादी



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना नोखा पुलिस थाना इलाक़े का है , जहां एक पत्नी को उसके पति ने उसी की चुन्नी से गला घोट कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सी ओ भवानी सिंह एसआई भोलाराम एएसआई राजूराम ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर बागड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब इस दंपत्ति ने गेट नहीं खोला तो आस-पड़ोस के लोगों को शक हुआ पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत नोखा थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जसवंत को अपनी पत्नी सोनू के शव के पास में रोते हुए देखा। पुलिस ने मृतका के पीहर मैं घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने बताया कि कालू निवासी सोनू भार्गव की शादी नोखा के रहने वाले जसवंत से 18 महीने पहले हुई थी। दोनों के 3 महीने की एक बेटी भी है

