चौंकाने वाला खुलासा : बीकानेर में भाई ने की भाई की हत्या, शादी से पहले नहीं बताई थी पत्नी के बारे में सारी जानकारी

चौंकाने वाला खुलासा : बीकानेर में भाई ने की भाई की हत्या, शादी से पहले नहीं बताई थी पत्नी के बारे में सारी जानकारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के नाल में एक युवक पवन की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महज चौबीस घंटे में पुलिस ने दो युवकों काे गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ है कि चुन्नीलाल नामक पवन के रिश्तेदार ने ही उसकी हत्या कर दी थी, वो भी सिर्फ इसलिए कि चुन्नीलाल को शादी से पहले पवन ने अपनी पत्नी के बारे में सारी जानकारी नहीं दी थी। चुन्नीलाल का आरोप था कि पवन को उसकी पत्नी के बारे में शादी से पहले से पता था, फिर भी उसने बताया नहीं।

 

दरअसल, पवन और चुन्नीलाल रिश्ते में भाई-भाई है। चुन्नीलाल अपनी पत्नी से नाराज था। उसका आरोप है कि पवन को शादी से पहले ही चुन्नीलाल की पत्नी के बारे में सारी जानकारी थी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। पहले भी उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया था। सफलता नहीं मिली तो गुरुवार की रात कोडमदेसर पैदल जा रहे पवन को रास्ते से ही अपनी बाइक पर बिठा लिया। तब चुन्नीलाल के साथ कैलाश नामक युवक भी था। दोनों ने पवन को जबरन अपनी बाइक पर बिठाकर कहा कि पैदल नहीं जाएंगे बल्कि बाइक पर ही मंदिर जाएंगे। ऐसा कहकर उसे शराब पिलाने का झांसा देकर एक प्राइवेट स्कूल के सामने खुले मैदान में ले गए। यहीं पर उसकी चाकूओं से हमला करके हत्या कर दी। इतनी बेरहमी से मारा कि तड़फते हुए पवन ने दम तोड़ दिया।

 

पुलिस ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद कैलाश और चुन्नीलाल दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।कैलाश और चुन्नीलाल दोनों की उम्र महज 19 साल है। दोनों को पुलिस ने महाजन से गिरफ्तार किया है। यहां हत्या करने के बाद दोनों भाग गए थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |