
चुनाव से पहले एबीवीपी केंडिडेट को झटका:नगर निगम ने पब्लिक प्लेस पर पोस्टर चिपकाने के मामले में दर्ज






जयपुर। जयपुर शहर इन दिनों छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगा है। शहर में जगह-जगह चुनाव लडऩे वाले कैंडिडेट के रैलियां निकल रही है और शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगे है। गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी (क्र) के चुनाव में दोनों ही प्रमुख संघटन ्रएबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने-अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का एलान किया था। उम्मीदवार नरेन्द्र यादव को चुनाव लडऩे से पहले बड़ा झटका लगा है। यादव के खिलाफ जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। ये मुकदमा सार्वजनिक स्थल (पब्लिक प्लेस) को पोस्टर चिपकाकर गंदा करने के मामले में करवाया गया है।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन के डिप्टी कमीश्नर मुकेश कुमार मूंड ने बजाज नगर थाने में ्र अध्यक्ष पद के कैंडिडेट समेत कुल 7 छात्रों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 297 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। ्रएबीवीपी कैंडिडेट यादव के गौरव टॉवर पुलिया के डिवाइडर पर रखे गमलों पर पोस्टर लगे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ ये मुकदमा करवाया गया है। नगरपालिका अधिनियम 2009 कानून के तहत ऐसे मामले में मुकदमा दर्ज होने वाले व्यक्ति पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है।
इन छात्रों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
टोंक पुलिया के नीचे पोस्टर चिपकाने पर देव पलसानियां, गोपालपुरा मोड पर पुलिया के नीचे पोस्टर चिपकाने पर हरेन्द्र सिंह चौधरी, गौरव टॉवर पुलिया के ऊपर डिवाइडर पर रखे गमलों पर पोस्टर चिपकाने पर मोहित गुर्जर, प्रताप भानू मीणा, जेएलएन मार्ग बस स्टेण्ड पर पोस्टर चिपकाने पर हेमन्त पुजारी और सचिन चौधरी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


